दंपत्ति की गला रेत कर हत्या

दंपत्ति की गला रेत कर हत्या

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में राजस्व विभाग में तैनात एक कर्मी और उनकी पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को बताया कि तरवा क्षेत्र में तिथउपुर गांव निवासी राजस्व कर्मी नगीना (55) और उनकी पत्नी मनसा देवी (52) गांव के बाहर अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। बीती रात दंपत्ति निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। नगीना मऊ में चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात थे।

आसपास के लोगों को घटना की जानकारी आज सुबह हुई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम,फिंगरप्रिंट टीम भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना के कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे है । दंपति की हत्या धारदार हथियार से बेरहमी से की गई है।

आर्य ने बताया कि फिलहाल घटना लूटपाट से संबंधित नहीं दिखाई देती , वैसे पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है उन्होंने शीघ्र ही घटना के पर्दाफाश का दावा किया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top