कोरोना से हाहाकर- निजी क्लीनिक संचालक मचा रहे लूट- उड़ रही धज्जियां

कोरोना से हाहाकर- निजी क्लीनिक संचालक मचा रहे लूट- उड़ रही धज्जियां

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण की मार से देश में लोग जूझ रहे है। एक तो लोगों को लाॅकडाउन हो जाने के कारणवश व्यापार में गिरावट आई है। इस महामारी में निजी क्लीनिक संचालकों द्वारा दवाईयों को दोगुना दामों पर बेची जा रही है। सरकार ने ऐसे लोगों को पहली ही अल्टीमेटम दिया कि अगर कोई व्यक्ति एमआरपी से ज्यादा रेट पर दवाई बेचता पाया जाता है, तो ऐसे लोगों विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जनपद सहारनपुर मे निजी क्लीनिक संलाचक अपनी जेब भरने के लिये दवाईयों को दोगुना दाम पर बेच रहे हैं। एक तरफ महामारी में लाॅकडाउन के कारण रोजगार की मार है दूसरी ओर यह निजी क्लीनिक संचालक लूट मचाई कर रहे हैं। दोगुना दाम मिल रही दवाईयों से मरीज के तीमारदार परेशान हो चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि नोटों के चक्कर में शासन द्वारा जारी की गई कोरोना का देखते हुए गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इनके द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कराया जा रहा है। पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ जाने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पर इन लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इन्हें मात्र अपनी जेब को भरना है।

देश के सभी नागरिकों को चाहिए कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और तमाम वस्तु सही मूल्य पर ग्राहक को दें।

Next Story
epmty
epmty
Top