कोरोना का कोहराम- अब यूपी के इस शहर में लगाया रात का कर्फ्यू
बरेली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण को अपने पांव पसारने का मौका मिल रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात को थामने के लिए डीएम की ओर से रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जिसके चलते अति आवश्यक कार्यों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।
बृहस्पतिवार को डीएम नीतिश कुमार ने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आज रात से नाईट कर्फ्यू लागू किए जाने का ऐलान कर दिया है। जिलाधिकारी नीतिश कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लगाया गया नाइट कर्फ्यू रात 9.00 बजे से सवेरे 6.00 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा है कि अति आवश्यक कार्यो को छोड़कर कर्फ्यू अवधि के भीतर सभी गतिविधियां बंद रहेगी। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी अगले आदेशों तक बंद किए जाने का निर्देश डीएम की ओर से दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही है वह पहले की तरह से यथावत जारी रहेंगी। स्कूल और कॉलेज में शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य स्टाफ को बुलाने के लिए स्कूल पर काॅलेज प्रशासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य उच्च शिक्षा अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।