कोरोना का सितम-शवों के अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग, फुटपाथ पर पड़ी लाशें
गाजियाबाद। समूचे देश और उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में जारी कोरोना संक्रमण के कोहराम के बीच कोरोना संक्रमण के कारण और सामान्य मौतों के बाद शवों को लाये जाने से गाजियाबाद का श्मशान घाट में अब पूरी तरह से हाउसफुल हो गया है। हिंडन शमशान घाट पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। हालात इस कदर विकट स्थिति में पहुंच गए हैं कि अंतिम संस्कार के लिए शुक्रवार को श्मशान घाट पर ले जाए गए शव अपनी बारी के इंतजार में सड़क किनारे फुटपाथ पर रखे हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही 14 एंबुलेंस कोविड-19 संक्रमित मरीजों के शवों को लेकर श्मशान घाट के बाहर खड़ी हुई है।
शुक्रवार से पहले बृहस्पतिवार को भी लगभग इसी तरह के दृश्य महानगर के हिंडन शमशान घाट पर दिखाई दिए थे। घंटो तक अर्थियों को प्लेटफार्म से दूर रख कर लोगों को अपनों का अंतिम संस्कार करने के लिए बारी का इंतजार करना पड़ा था। कई परिजनों की हालत उस समय और खराब हो गई थी जब 3.00 बजे के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया गया। वही क्षमता से अधिक शवों के श्मशान घाट पर आ जाने से प्रबंध तंत्र भी परेशान हैं। श्मशान घाट पर मृतकों के परिजनों को नंबर देकर अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करने को कहा जा रहा है।