नौचंदी मेले पर कोरोना का साया- होगा रदद- डीएम को चिटठी

नौचंदी मेले पर कोरोना का साया- होगा रदद- डीएम को चिटठी

मेरठ। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए महापौर सुनीता वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस वर्ष भी मेला नौचंदी को रदद किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस वर्ष मेला नौचंदी का परंपरागत उद्घाटन 11 अप्रैल को होना निश्चित है। महापौर ने कहा कि वर्तमान में देश के कई शहरों में कोरोना का प्रकोप दोबारा से अत्याधिक फैल रहा हैं तथा मेरठ में भी प्रतिदिन कोरोना के केसों में वृद्धि हो रही है। मेला अवधि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्थानीय व बाहरी लोग मेला देखने आते हैं। इस कारण मेरठ में भी कोविड संकमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ने की पूरी आशंका रहेगी।

महापौर ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह भी आया है कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष जिला अलीगढ़ व बुलन्दशहर में लगने वाली नुमाईश भी जिला प्रशासन द्वारा निरस्त की जा रही है।इसलिए कोविड- 19 संक्रमण व जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए इस बार मेला नौचन्दी का आयोजन निरस्त करने के साथ-साथ वर्तमान में मेरठ शहर में फैले कोविड संकमण की प्रभावी ढंग से रोकथाम कराने हेतु अपने स्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भी पूर्व की भाति कड़े निर्देश जारी करें ताकि मेरठ शहर में कोविड संक्रमण पूर्व की तरह विकराल रूप धारण न कर पाये।

Next Story
epmty
epmty
Top