प्रदेश में कोरोना का नया रिकॉर्ड- बढ़ाई लोगों की चिंता

प्रदेश में कोरोना का नया रिकॉर्ड-  बढ़ाई लोगों की चिंता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार भयावह होती हुई नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बनाती हुई आगे की तरफ जा रही है। शुक्रवार को आए नए आंकड़ों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 27426 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह अब तक की 1 दिन में कोरोना संक्रमित मिलने की सबसे बड़ी संख्या है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहा। 24 घंटे की बात करें तो लखनऊ में 6598 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले है। महानगर में 35 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हालात भी कुछ बेहतर नहीं है। वहां पर भी 2344 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। तीर्थराज के नाम से विख्यात प्रयागराज में 1758 लोगों को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। कानपुर में शुक्रवार को 1403 नए कोरोना मरीज मिले हैं। बृहस्पतिवार की बात करें तो लखनऊ में 5183, वाराणसी में 1859, प्रयागराज में 1888 और कानपुर में 1263 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 223307 लोगों के कोरोना टैस्ट कराए गए थे। दूसरी लहर के रूप में एक बार फिर से आया कोरोना का इस बार का संक्रमण बेहद घातक साबित हो रहा है। अधिकांश मामलों में संक्रमित होने के बाद लोगों की हालत तेजी से बिगड़ रही है। नया म्यूटेंट वायरस पहले की अपेक्षा अधिक घातक साबित हो रहा है। इसका संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि लोगों को संभलने का समय तक नहीं मिल पा रहा है। कई लोग तो टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं। अब तो हर दिन नए संक्रमित के मिलने और मृतकों की संख्या का रिकॉर्ड टूट रहा है।




















Next Story
epmty
epmty
Top