कोरोना का कोहराम-जिला उद्यान अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत

कोरोना का कोहराम-जिला उद्यान अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत

मेरठ। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए जिला उद्यान अधिकारी की दिल्ली में चल रहे उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला उद्यान अधिकारी के निधन से विभाग में शोक व्याप्त हो गया।

मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी बीते दिनों कराई गई कोरोना वायरस की जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर को इलाज के लिए दिल्ली स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उपचाराधीन जिला उद्यान अधिकारी ने कोरोना से हार मानते हुए अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके निधन की जानकारी जब विभाग में पहुंची तो विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। गौरतलब है कि देश और उत्तर प्रदेश में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार की ओर से रात्रि कफ्र्यू के साथ साथ अन्य तमाम बंदोबस्त करते हुए आम जनमानस से कोरोना की रोकथाम के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया गया है। लेकिन आमतौर पर देखने में आ रहा है कि सड़कों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। लापरवाही के हालात तो यहां तक हैं कि लोग मुंह पर चंद रूपयों का मास्क तक खरीदकर नहीं लगा पा रहे हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण को अपने पांव पसारने का मौका मिल रहा है और लोग तेजी के साथ कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं।





Next Story
epmty
epmty
Top