कोरोना का कोहराम-सीसीएसयू की मुख्य परीक्षाएं 3 मई तक स्थगित

कोरोना का कोहराम-सीसीएसयू की मुख्य परीक्षाएं 3 मई तक स्थगित

मेरठ। देश और प्रदेश में अपना कहर बरपा रही कोरोना की दूसरी लहर की दहशत के चलते चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही मुख्य परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक फिलहाल परीक्षाओं को 3 मई तक के लिए स्थगित किया गया है। बाद में हालातों को देखते हुए परीक्षाएं कराने के मामले पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।


सोमवार को कोरोना के कोहराम की चपेट में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं भी चपेट में आ गई। इसी माह की 10 अप्रैल से आरंभ हुई चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं को आगामी 3 मई तक के लिए स्थगित किए जाने की विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से घोषणा कर दी गई है। वैसे देखा जाए तो परीक्षाओं के शुरुआती दौर में ही परीक्षा देने के लिए आ रहे परीक्षार्थियों के चेहरों पर कोरोना संक्रमण की दहशत साफ साफ देखने को मिल रही थी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी डिग्री कॉलेजों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्य परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही थी। मगर छात्र-छात्राओं के दिलों के भीतर से कोरोना संक्रमण की दहशत कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही थी। सीसीएसयू प्रबंधन के मुताबिक फिलहाल विश्वविद्यालय की सभी वार्षिक कोर्स की परीक्षाओं को 3 मई तक के लिए स्थगित किया गया है। हालांकि प्रैक्टिकल और मेडिकल की परीक्षाओं पर विश्वविद्यालय का यह आदेश लागू नहीं होगा।




Next Story
epmty
epmty
Top