कोरोना का कहर-उजड गया हंसता खेलता परिवार-जन्मदिन पर जुड़वा भाइयों की मौत
मेरठ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लोगों को पता नहीं कैसे-कैसे दिन देखने पड़ रहे हैं। एक ही दिन जन्म लेने वाले दो जुड़वा इंजीनियर भाइयों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एक ही दिन मौत हो गई। अपने जन्म की 24 वीं सालगिरह पर दोनों ही जुड़वा इंजीनियर भाई कोरोना की वजह से इस दुनिया को छोड़कर रुखसत हो गए। अब उनके पीछे सिर्फ सुनहरी यादें रह गई हैं। माता पिता जिन्हे याद करते हुए बार-बार अपनी आंखों को नम कर लेते हैं।
महानगर के सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक दंपति ग्रेगरी राफेल और सोजा ग्रेगरी के जुड़वा बेटे अल्फ्रेड और जोफ्रेड हैदराबाद की एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में तैनात थे। कोरोना की वजह से लगे लाॅकडाउन के कारण दोनों भाई घर से ही अपने काम को अंजाम दे रहे थे। लगभग 10 दिन पहले हल्के लक्षण दिखाई देने पर कराई जांच में दोनों इंजीनियर भाइयों को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई। जिसके चलते दोनों भाइयों को महानगर के आनंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हैदराबाद की कंपनी में तैनात दोनों इंजीनियर भाई घर से ही काम कर रहे थे। दोनों इंजीनियर भाइयों की कोरोना वायरस की रिर्पोट निगेटिव थी। लेकिन फेफड़ों में संक्रमण बुरी तरह से फैल चुका था। चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती कराए गए दोनों भाइयों की सांसो की डोर थामने की पूरी कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पहले एक भाई ने दम तोड़ा। उसका क्रिया कर्म करके परिजन वापस लौटे तो दूसरा भाई भी अपने 24 वें जन्मदिन पर इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कहते हुए चला गया। कुछ दिनों पहले तक हंसता खेलता हुआ दिखलाई देने वाला परिवार जालिम कोरोना की वजह से पूरी तरह से बिखर गया। इंजीनियर भाइयों की एक साथ मौत होने से शिक्षक दंपति के घर के भीतर मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। माता-पिता दोनों बेटों की याद में रह रह कर अपनी आंखें नम कर रहे हैं।