कोरोना का कोहराम-संक्रमण से भाजपा के दो नेताओं का निधन

कोरोना का कोहराम-संक्रमण से भाजपा के दो नेताओं का निधन

आगरा। चारों तरफ अपना कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर भाजपा के दो नेताओं का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित हुए दोनों नेताओं का अस्पताल में इलाज चल रहा था। दो नेताओं की मौत से भाजपा में शोक व्याप्त है।

आगरा में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं छावनी के पूर्व सदस्य रमाशंकर गोयल उर्फ लल्ला बाबू का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। रमाशंकर गोयल उर्फ लल्ला बाबू को कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके चलते परिजनों द्वारा उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया। जिसके चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर महानगर के भाजपा नेता बसंत लाल बिंदल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते परिजनों द्वारा उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज दिलाया जा रहा था। शनिवार को भाजपा नेता बसंत लाल बिंदल के जीवन के सांसो की डोर टूट गई और वह इस दुनिया को अलविदा कहते हुए चले गए। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। दोपहर को उनका एत्माद्दौला में अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व मंत्री सुमन को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद 13 अप्रैल को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गंभीर स्थिति के चलते उन्हें दिल्ली के लिये रैफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।




Next Story
epmty
epmty
Top