कोरोना वैक्सीनेशनः देश के लिए उत्साह-उमंग का पर्व

कोरोना वैक्सीनेशनः देश के लिए उत्साह-उमंग का पर्व

लखनऊ। आज का दिन समस्त देशवासियों के लिए नए उत्साह और उमंग का दिन है। पूरी दुनिया पिछले 10 माह से जिस वैश्विक महामारी से त्रस्त है, आज उस पर अंतिम प्रहार करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया हैं।

यह ट्वीट कोरोना वैक्सीनेशन के श्रीगणेश होने पर खुशी व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ट्वीटर एकाउंट सीएम ऑफिस द्वारा किया गया है। देश में 3006 वैक्सीनेशन सेंटर पर आज कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इस मौके पर बलरामपुर अस्पताल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इससे पूर्व देश में तीन चरणों में ड्राई रन सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है।

लम्बे इंतजार के बाद आज कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज हुआ है, यह किसी पर्व से कम नहीं है। कोरोना महामारी अब तक न जाने कितने लोगों को मौत की नींद सुला चुकी है। बेबसी ऐसी थी कि इसका कोई भी उपचार मौजूद नहीं था और अपनों को अपने सामने दुनिया छोड़ते हुए देखते रहने के सिवा और कोई चारा भी नहीं बचा था। खासतौर से वृद्धों के लिए तो जैसे कोरोना काल का रूप धारण करके आया था।


कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार करते हुए अनेक चिकित्सकों ने भी अपनी जानें गंवा दीं, बावजूद इसके अन्य चिकित्सक अपने फर्ज से नहीं हटें। खाकी का भी कोरोना से लड़ने में पूरा योगदान रहा।

वहीं देश के वैज्ञानिक लगातार कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे रहे। सभी खतरों को मात देते हुए उन्होंने आखिरकार दिन-रात एक करके कोरोना की वैक्सीन बना ली, जिसके कारण आज वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हो पाया है। यह दिन भारतवासियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top