लगेगी कोरोना पर लगाम- रक्षा मंत्री ने किया कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 255 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये सरकार के कामों की प्रशंसा की।
मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर उतरकर वहां के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की और राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों पर गंभीर चिंतन मनन करते हुए चर्चा की। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अटल बिहारी वाजपेई कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रुप से 255 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी सतर्कता दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कॉल में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अगर किसी को कोई कमी दिखाई देती है या कोई भी सुझाव देता है तो केंद्र और प्रदेश सरकार उनकी शिकायतों व सुझावों को स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जिन लोगों की जान चली गई है मैं उनके परिवारजनों को संवेदनाएं देता हूं।