प्रदेश में कोरोना के मिले मरीज, डेंगू के कई मामले आए सामने
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार मिल रहे हैं, डेंगू के मरीजों की संख्या भी घटती दिखाई दे रही है।
प्रदेश में कोरोना के 3 मरीज मिले वही डेंगू के 18 नए मामले सामने आए हैं बीते दिनों कोरोनावायरस गू के मरीजों की संख्या अधिक सामने आई थी हालांकि फिलहाल जीका वायरस भी काबू में है 149 मरीजों में से सिर्फ तीन ही मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, बाकी सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 28 हजार 117 पार हो चुकी है।
प्रदेश में करीब 61 जिलों में से 24 घंटों में कोई मामला नहीं मिला वही 44 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। जिनमें वाराणसी,सुलतानपुर,उन्नाव, सीतापुर, श्रावस्ती,संत कबीर नगर, रामपुर,रायबरेली,प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर,मथुरा,हापुड़,कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महोबा, गाजीपुर, देवरिया, बस्ती ,बागपत, अयोध्या, बदायूं,अलीगढ़ ,आजमगढ़,अमरोहा, अमेठी,बलिया, बलरामपुर, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई,गोंडा,माऊ, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर ,कुशीनगर, कासगंज और महाराजगंज कोरोना मुक्त हो गए हैं। कुल 138 एक्टिव केस प्रदेश में रह गए हैं इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस की लहर से निपटने की तैयारी भी की जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं इसके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं.वही अधिक से अधिक आइसोलेशन बेड, 18000 आईसीयू बेड और पीकू नीकू बेड तैयार किए जा रहे हैं।
वर्तमान में रिकवरी रेट 98.8 फीसदी हो गया है।