कोरोना ने ली CMS समेत दो अधिकारियों की जान

कोरोना ने ली CMS समेत दो अधिकारियों की जान

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में डियूटी कर रहे जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक और डीआरडीए के प्लानिंग डायरेक्टर समेत दो अधिकारियों की कोरोना से आज मृत्यु हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों नें बुधवार को बताया कि जिला महिला अस्पताल मे सीएमएस के पद पर तैनात डा.ए पी मिश्र पिछले करीब 15 दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गये डा0 मिश्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा डीआरडीए मे प्लानिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत सेवाराम चौधरी को 20 दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर एससीपीएम हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान चौधरी का निधन हो गया। उन्होनें बताया कि वे अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले थे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनो अधिकारियों का अंतिम संस्कार करा दिया गया हैं।


Next Story
epmty
epmty
Top