खतरनाक हो रहा है कोरोना, योगी सरकार के मंत्री के साथ उद्योगपति भी संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपने पांव पसार चुका कोरोना का संक्रमण अब खतरनाक रूप अख्तियार कर रहा है। प्रदेश में रोजाना 1000 से भी अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा उद्योगपति सहाराश्री सुब्रत राय भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने अपनी जांच करवाई। जिसके बाद आई रिपोर्ट के परिणामों में उन्हें पॉजिटिव दर्शाया है। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा लें। उधर सहाराश्री के नाम से विख्यात उद्योगपति सुब्रत राय भी कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं सहारा इंडिया परिवार के कारपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर वह चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत राय सहारा की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 9695 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 5 अप्रैल को प्रदेश में 3999 मरीज थे। प्रदेश में मात्र 5 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग ढाई गुणा हो गई है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 48306 हो गई है। 5 दिन पहले प्रदेश में एक्टिव मरीज 22820 थे। अब तक कुल 9037 मरीजों की मौत हो चुकी है।
