कोरोना संक्रमण- 24 अप्रैल तक मेरठ कचहरी पूरी तरह बंद?
मेरठ। उत्तर प्रदेश और एनसीआर के साथ-साथ जनपद मेरठ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन ने कचहरी को 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रखें जाने का प्रस्ताव जिला जज को भेजा है।
उत्तर प्रदेश और समूचे एनसीआर क्षेत्र के साथ जनपद मेरठ में भी कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसारते हुए भयानक रूप अख्तियार कर रहा है। रोजाना रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जिसके चलते अस्पतालों में भी बेड की संख्या कम पड़ रही है। कोरोना संक्रमण के विस्तार के खतरे को थामने के लिए मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित कर जिला जज को भेजा गया है। जिसमें बताया गया है कि जनपद मेरठ और उसके आसपास के क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। रोजाना नए लोग कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं।
कचहरी में रोजाना अनेक लोग वाद आदि के सिलसिले में आते हैं। जिससे कचहरी और न्यायालयों में कोरोना संक्रमण के विस्तार की अत्यधिक खतरा और संभावनाएं हैं। एसोसिएशन की ओर से जिला जज को भेजें प्रस्ताव में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक के लिए कचहरी को पूरी तरह बंद रखे जाने की मांग की गई है।