यूपी में कोरोना ने तोडा सारा रिकॉर्ड, हो ना जाए महाराष्ट्र जैसा हाल

यूपी में कोरोना ने तोडा सारा रिकॉर्ड, हो ना जाए महाराष्ट्र जैसा हाल

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तमाम बंदोबस्तों के बाद भी थामे नहीं थम रही है। शनिवार को कोरोना की दूसरी लहर ने कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

कोरोना संक्रमण के नए आंकड़ों ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे प्रदेश में 12787 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 48 कोरोना संक्रमित मौत के मुंह में समा गए हैं। शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 दिन पहले यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 9695 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। जबकि 8 अप्रैल को यही आंकड़ा करीब 8490 पर था। उत्तर प्रदेश में अब तक तकरीबन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 676739 पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर चिन्हित किए गए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में राजधानी लखनऊ अभी तक भी शीर्ष स्तर पर बना हुआ है।

गौरतलब है कि 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 9695 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जो पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए कोरोना काल का सर्वाधिक आंकड़ा था। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 37 लोगों की मौत हुई थी जबकि ठीक 2 दिन पहले यह संख्या 39 थी। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2934 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई थी।




Next Story
epmty
epmty
Top