लखनऊ में आयोजित हुई उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कमेटी की कोर बैठक

लखनऊI उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कमेटी की कोर बैठक 4 जून 2023 को 601, एमआई अपार्टमेंट, शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें मुज़फ्फरनगर जिले की और से वरिष्ठ प्रांत उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भाग लिया I सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन एवं ईश वंदना का कार्यक्रम हुआ I उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन व प्रदेश मंत्री नाथ गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई I इसके बाद स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत निकाली गई स्वाभिमान यात्रा पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने इसकी सफलता पर सभी का धन्यवाद किया एवं आभार व्यक्त किया और शेष जिलों जहां कुछ त्रुटियां रह गई थी, उनमें यात्रा की तैयारियों के संबंध में सितंबर माह में होने वाली अगली यात्रा को लेकर गहन चर्चा की और उसमें सुधार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए I
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि सभी व्यापारी समय निकालकर इस यात्रा में सम्मिलित होने की कोशिश करें जिससे कि व्यापारियों की एकजुटता बनी रहे तथा उन्होंने बताया कि इस यात्रा का समापन लखनऊ में बड़ी धूम-धाम से अक्टूबर के माह में किया जाएगा I बैठक में सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय माल एवं सेवा कर की लिमिट 10 करोड़ से 5 करोड़ होने की बात पर रोष प्रकट किया एवं इस विषय में सरकार से बात करने के लिए कहा I उन्होंने जीएसटी अधिकारियों द्वारा सर्वे के छापों पर भी रोष प्रकट किया I उन्होंने बताया कि 24-25 दिसंबर को स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन बरेली जिले में किया जाएगा I
पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि जो पूरे प्रदेश के अंदर प्रत्येक जिले में टू व्हीलर वाहनों की चेकिंग करते हुए अधिक राशि का चालान काट दिया जाता है, उसको सीमित राशि में रखा जाए I उन्होंने कहा कि बिजली के जर्जर तारों को हर जिले में बदला जाना चाहिए जिससे कि छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके I चुनाव के समय में लंबे समय तक मंडी की दुकानो का अधिग्रहण किया जाता है, उसके लिए भी सरकार को कोई अन्य व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे मंडी वालों का नुकसान ना हो I पूर्व विधायक अशोक कंसल ने यह भी कहा कि जो लोग जीएसटी जमा करके माल खरीदते हैं, उनको भी कहीं ना कहीं नोटिस पहुंचाया जाता है I इस विषय में व्यापार मंडल के पदाधिकारी सरकार से बात करेंगे I उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों द्वारा प्रयोग किए गए बिजली के यूनिट्स के अनुसार ही बिजली का बिल आना चाहिए I बैठक के अंत में यह तय किया गया कि वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा तैयार करके एक ज्ञापन बिजली विभाग को, एक ज्ञापन मंडी समिति को, एक ज्ञापन नगर विकास में एवं एक ज्ञापन जीएसटी सेवा कर में इस के संदर्भ में दिया जाएगा I बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, संयुक्त महामंत्री ईश्वर चंद कंसल एवं सैकड़ों पदाधिकारी सम्मिलित हुए I