शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद- भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव

शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद- भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। कब्रिस्तान में एक व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उसके ऊपर पथराव कर दिया। जानकारी के बाद पहुंची तीन और थानों की पुलिस की मौजूदगी के बीच शव को दफनाया गया।

जनपद के थाना जानीखुर्द क्षेत्र के गांव रसूलपुर धौलडी निवासी 60 वर्षीय हनीफ की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर इकट्ठा हुए रिश्तेदार और परिजन शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में ले गए। लेकिन वहां पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कब्रिस्तान को अपना बताते हुए हनीफ के शव को दफनाने नहीं दिया। इसका जब हनीफ पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो कब्रिस्तान में मौजूद भीड़ दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गई। हनीफ के परिजनों ने इस मामले की सूचना थाना जाॅनीखुर्द पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हनीफ के शव को दफनवाने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद भीड़ नहीं मानी। पुलिस ने भीड़ को मौके से भगाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उसके ऊपर पथराव कर दिया। इसके बाद सूचना मिलने पर तीन और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। भारी पुलिस बल को देखकर विरोध कर रही भीड़ मौके से सिर पर पांव रखकर भाग निकली। पुलिस की मौजूदगी के बीच हनीफ के शव को दफनाया गया। थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं दी गई है। लेकिन पुलिस मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top