बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसों के सर्वे से छिड़ा विवाद

बिना मान्यता के संचालित हो रहे मदरसों के सर्वे से छिड़ा विवाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सूबे में बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे मदरसों के सर्वे के फैसले से मदरसा संचालन प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत 10 सितंबर से मदरसों के सर्वे का काम शुरू करने की हिदायत दी गई है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अपने इलाके के बिना मान्यता के चल रहे मदरसों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। 10 सितंबर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के काम को पूरा करने का सरकार की ओर से कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है।

बगैर मान्यता के संचालित मदरसों के सर्वे की टीम में उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शामिल किए जाएंगे। सर्वे की रिपोर्ट यह टीम एसडीएम प्रशासन को सौंप देगी। 10 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक सभी जिलाधिकारियों को जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम पूरा करके सौंपना होगा।

25 अक्टूबर तक जिला अधिकारी शासन को इस बाबत सर्वे रिर्पोट की जानकारी प्रेषित करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top