उपभोक्ता को मिले समय से कनेक्शन और सही बिल : श्रीकान्त शर्मा

उपभोक्ता को मिले समय से कनेक्शन और सही बिल : श्रीकान्त शर्मा

लखनऊ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन से डिस्कॉम्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की। इसमें हाई लॉस फ़ीडर्स में लाइनलॉस कम करने, केंद्र सरकार की योजनाओं, झटपट व निवेश मित्र पोर्टल के आवेदनों पर कार्यवाही और कृषि कनेक्शनों को मिल रही सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि झटपट व निवेश मित्र पोर्टल पर आने वाले आवेदनों की नियमित स्क्रूटनी की जाए। डिस्कॉम स्तर पर प्रबंध निदेशक इसकी निगरानी करायें कि किसी भी डिवीजन में कहीं भी किसी प्रकार की पेंडेंसी न हो। उन्होंने उपभोक्ता को समय से कनेक्शन व समय से सही बिल मिले यह सुनिश्चित करने के आदेश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने पूर्ण जमा योजना के तहत आवेदित ट्यूबवेल कनेक्शनों में एस्टीमेट जमा होने के एक माह के भीतर कनेक्शन चालू हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कृषि कनेक्शनों में विलंब किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top