कांग्रेसियों ने पूर्व PM के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेसियों ने पूर्व PM  के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को कांग्रेस कैंप कार्यालय रेलवे रोड निकट साइ धाम मंदिर जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी और शत-शत नमन किया।


इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर ने कहा कि देश ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के रूप में एक महान अर्थशास्त्री सरल स्वभाव कर्मठ इमानदार अच्छी छवि वाले नेता को खो दिया है, जिसकी भरपाई करना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर, किसान कांग्रेस के पूर्व सहारनपुर मंडल प्रभारी रविंद्र बालियान, कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, किसान कामगार के पूर्व जिला महासचिव नरेश भारती, पूर्व शहर अध्यक्ष सेवादल विनोद धीमान, पूर्व सभासद रैंक जय मजदूर, पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादल मोहम्मद फिरोज, बिजेंदर मास्टर चौधरी, बलराज सिंह सेन समाज के जिला अध्यक्ष देवी प्रकाश, विनोद ठाकुर, मोहम्मद अशफाक, रोहित प्रजापति, योगेश राणा आदि उपस्थित रहे।


Next Story
epmty
epmty
Top