बोले कांग्रेसी- सभी भारतीयों को मिले मुफ्त कोरोना वैक्सीन

बोले कांग्रेसी- सभी भारतीयों को मिले मुफ्त कोरोना वैक्सीन
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सभी देशवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग करते हुए प्रतिदिन दी जा रही वैक्सीन डोज की संख्या 1 करोड़ किए जाने की भी मांग की गई।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसजनों ने कहा कि 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम संबोधन में लालकिले से प्रधानमंत्री ने सभी को वैक्सीन दिए जाने का जो वादा किया था, अब सरकार उससे मुकर रही है। वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने आम बजट में 35000 करोड रुपए का प्रावधान किया था, उसके बावजूद भी सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध ना करा पाना सरकार की असफलता का प्रमाण है। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि सरकार 31 दिसंबर तक देश के सभी नागरिकों को वैक्सीनेट करने का आश्वासन दे रही है, जो सरासर झूठ एवं देश की जनता को गुमराह करने वाला है। पहले नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन का वायदा किया गया था, जिससे अब सरकार मुकर रही है। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि सरकार देश को विश्वास दिलाएं कि प्रतिदिन 19 लाख लोगों को वैक्सीनेट करके सरकार 31 दिसंबर 2021 तक पूरे देश को कैसे वैक्सीनेट करने का अपना वायदा पूरा करेगी? उसके लिए सरकार की क्या रणनीति है? इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला महासचिव मनीष त्यागी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, जिला सचिव राकेश मोगा, नीरज कपिल, राकेश वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, फिरोज खान, रिंकू जाटव, सुमित भारती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top