कांग्रेस सुधारें अपनी आदतें, अन्यथा क्षमा नहीं करेगा देश : केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस सुधारें अपनी आदतें, अन्यथा क्षमा नहीं करेगा देश : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस इस समय अपनी अनियंत्रित मानसिकता के चरम पर पहुंच चुकी है और अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही है। उन्हें अपनी आदतों को सुधारना चाहिए अन्यथा उन्हें देश कभी क्षमा नहीं करेगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस संकट में और कोरोना वायरस से लेकर चीन के मुद्दे पर जिस तरह के कांग्रेस सहित सपा-बसपा की तिकड़ी बयानबाजी कर रही है, ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें। उन्हें कभी जनता का भला समझ में नहीं आया।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्वांचल की वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले 6 वर्षों की केंद्र सरकार के कार्यकाल और उत्तर प्रदेश के 3 वर्षों के कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं से लेकर हर वर्ग की जरूरतों व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का कार्य हुआ है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने संकट के समय लगातार राजनीति की और कभी जनता के भविष्य का नहीं देखा। जो लंबे कार्यकाल तक शासन में रहे वह जनता के मुद्दे नहीं समझ पाए ना ही जनता की जरूरतें समझ पाए।

किसानों और नौजवानों के लिए समर्पित मोदी सरकार पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 साल का कार्यकाल गरीबों के लिए किसानों के लिए नौजवानों के लिए समर्पित रहा। आज उनकी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कर ठोस योजना बनाकर काम हो रहा है। वही, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के पूर्ण होने पर देश में अनेक ऐसे निर्णय हुए जिनका वर्षों से देश के नागरिकों को इंतजार था। जैसे स्वच्छता अभियान, उज्जवला योजना व अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं मोदी सरकार द्वारा गरीबों नौजवानों व किसानों के लिए लागू की गई। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों के चेहरों पर सालों से अटके फैसलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए निर्णयों से खुशी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में बूथ से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री तक ने सेवा कार्यों में समर्पण भाव से कार्य किया है। इस कोरोना काल में केंद्र में मोदी सरकार के निर्णयों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र लक्ष्य ही जनसेवा बन गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top