कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह-10 लाख दवाओं की किट और गांव-गांव सेनेटाइजेशन

कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह-10 लाख दवाओं की किट और गांव-गांव सेनेटाइजेशन

लखनऊ। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस जनता की सेवा के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी हैं। दवाओं की पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना भी कर दी।

गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते बुखार तक की दवाओं की भारी किल्लत है। कांग्रेस द्वारा बांटी जाने वाली होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट से लोगों को काफी राहत मिलेगी।


होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट में छः दवाओं के पत्ते हैं। हर दवा के इस्तेमाल करने के निर्देश भी किट पर लिखे हैं। कांग्रेस अपने ब्लॉक अध्यक्षों के जरिये चिकित्सकों के परामर्श पर यह किट वितरित करेंगी। सिर्फ इतना ही नहीं सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत गांवों को सेनेटाइजेशन भी किया जाना है। सेनेटाइजर की 18 हजार लीटर की पहली खेप भी लखनऊ पहुंच चुकी है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाल ही में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनावों में जीते हुए प्रतिनिधियों से पत्र के जरिये संवाद भी कर रहीं हैं। इसके पहले प्रधानों को नए साल पर कांग्रेस महासचिव ने कार्ड भेजकर शुभकामनाएं दी थीं।

इस बार प्रियंका गांधी ने पंचायत प्रतिनिधियों को भेजे गए खत में जीत की बधाई देने के साथ साथ कोरोना महामारी में सहयोग करने की अपील की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पाती में लिखा है कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार की अधिकतम चिंता लोगों की जिंदगी बचाने में नहीं है। बल्कि एक नेता की छवि बचाने में हैं।

उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे लिये दुर्भाग्य की बात है कि सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता देश होने के बावजूद देश में वैक्सीन की कमी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंसानियत का यह तकाजा है कि राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर हम सबकी मदद करें।

पूरे सूबे के नव निर्वाचित प्रधानों, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों को महासचिव प्रियंका गांधी का खत कांग्रेसी गांव-गांव पहुँचाने में लगे हैं। सेवा के साथ-साथ महासचिव प्रियंका गांधी गंवई राजनीति के धुरंधरों से अपनी पाती के जरिये संवाद कर रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top