उपचुनाव को पारदर्शिता के साथ शांति से संपन्न कराएं मतदान कर्मी-DM SSP

उपचुनाव को पारदर्शिता के साथ शांति से संपन्न कराएं मतदान कर्मी-DM SSP

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आगामी 4 अगस्त को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए निर्देश दिए हैं कि निष्पक्षता के साथ चुनाव को संपन्न कराया जाना चाहिए। उपचुनाव के लिए रवाना होने वाली पार्टियां मतदान केंद्र पहुंचकर किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगी।

बुधवार को तहसील जानसठ स्थित मुख्यालय पर आयोजित की गई बैठक में शामिल हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी 4 अगस्त को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिला पंचायत वार्ड-34 में वंदना वर्मा को एम0एल0सी0 चुने जाने के पश्चात रिक्त सीट पर 04 अगस्त को उप चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा है, जिसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर 41 मतदान स्थल के लिए 41 पोलिंग पार्टियां विकास खंड जानसठ से रवाना की जाएंगी। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 09 बसों की व्यवस्था की गयी है तथा 03 सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं 02 जोनल मजिस्ट्रेट तथा व्यापत संख्या में पुलिस फोर्स के अतिरिक्त मोबाईल टीम एवं महिला पुलिस कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है। 04 अगस्त को प्रातः 07 बजे से सांय 05 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान, मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई गई है वे सभी निर्धारित स्थलों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक रहेंगे। पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र के बाहर निर्धारित सीमा के अंदर किसी भी प्रकार की अतिरिक्त भीड़ इकठ्ठा न होने पाए, यह सुनिश्चित करें। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त जब तक मतपत्र पेटिका स्ट्रांग रूम पर जमा नहीं हो जाती है तब तक संबंधित अधिकारी, कर्मचारी यथावत अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि जिन लोगों की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगाई गई है, सर्वप्रथम अपना पहचान पत्र प्राप्त कर लें। जिस स्थान पर ड्यूटी लगाई गई है, उस स्थान पर समय से पहुंचने तथा मतदान प्रक्रिया समाप्ति तक तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि मतदान, मतगणना को सम्पन्न कराने को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल से निकलने से पूर्व मतदान को प्रयोग की जाने वाली मतपत्र पेटिका की जांच एवं मतदान में प्रयोग की जाने वाली आवश्यक सामग्री का सूची से मिलान कर लेंगे। यदि कोई सामग्री कम है तो उसे तत्काल वहीं से प्राप्त कर लें, इसके लिए रवानगी स्थल पर अलग से काउंटर बनाया गया है, जिससे मतदान के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।

Next Story
epmty
epmty
Top