गणित के प्रति रुझान बढ़ाने को प्रतियोगिता का आयोजन- दिए सर्टिफिकेट

गणित के प्रति रुझान बढ़ाने को प्रतियोगिता का आयोजन- दिए सर्टिफिकेट

हापुड़। गणित से डरकर भागने वाले बच्चों के भीतर इस विषय के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए खान एकेडमी की ओर से आयोजित कराई जा रही मैथ प्रीमियर लीग का आयोजन धौलाना कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किया गया। पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया गया।

मंगलवार को धौलाना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खान एकेडमी द्वारा गणित के प्रति बच्चों में आकर्षण उत्पन्न करने के लिए चलाई जा रही मैथ प्रीमियर लीग के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की गई इस गणित प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शामिल होकर गणित के अनेक सूत्र ज्ञात किए। इस मौके पर बालिका शिक्षा जिला समन्वयक अमित शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

खान एकेडमी द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया गया। इस मौके पर खान एकेडमी से आए शिक्षकों ने बताया कि गणित विषय को रूचिकर बनाने के लिये प्रोग्राम में एकेडमी की ओर से क्या-क्या बदलाव किए जा रहे हैं।

बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर रही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सुझाव दिया कि जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं की एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जानी चाहिए ताकि बच्चों को गणित के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top