करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप में ईओ जानसठ को कमिश्नर ने किया तलब
जानसठ। कार्यालय आयुक्त, सहारनपुर मंडल सहारनपुर द्वारा नगर पंचायत जानसठ के अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए सभासद के शिकायती पत्र पर उन्हे तलब किया है। ईओ को कमिश्नर द्वारा तलब किये जाने से करोडोें के घोटाले में कार्यवाही के आसार पूरे प्रबल हो गये है। जिससे नगर पंचायत में हडकंप मच गया है।
नगर पंचायत जानसठ के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी के सभासद अनुज सैनी द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2022 को सहारनपुर कमिश्नर को भेजे गए शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए आईएएस अपर आयुक्त सुरेंद्र राम ने नगर पंचायत जानसठ के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला को आगामी 2 मई को नोटिस जारी करते हुए तलब कर संबंधित समस्त अभिलेखों एवं साक्ष्यों सहित उपस्थित होने के सख्त आदेश दिए हैं।
सभासद के शिकायती पत्र में कार्यालय नगर पंचायत जानसठ के ग्रांन्ट चेक रजिस्टर एवं टाउन फंड चेक विवरण रजिस्टर में दिनांक 6 जनवरी 2018 से अभी तक चेयरमैन और ईओ द्वारा साज कर कई ऐसे भुगतान दर्शा रखे हैं जो कार्य नगर पंचायत जानसठ में हुए ही नहीं यदि हुए हैं, तो उनका भुगतान कई गुना अधिक कीमत पर कर रखा है।
सभासद का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला द्वारा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के पत्रांक संख्या 926/25 फरवरी 2022, 864/5 जनवरी 2022, 823/10 दिसंबर 2021,548/22 जून 2021,755/15 नवंबर 2021 सहित आधा दर्जन पत्रों की अवहेलना की है, जिसमें जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत सभी सूचनाएं आवेदक को उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे लेकिन ईओ जानसठ ने इन आदेशों की खुली अवहेलना कर रखी है। जिसकी अपील आवेदक अनुज सैनी द्वारा राज्य सूचना आयोग लखनऊ में भी कर रखी है जिसमें सूचना आयोग द्वारा ई ओ जानसठ को आगामी 6 मई को लखनऊ में भी तलब किया गया है।
सभासद की मांग है कि नगर पंचायत जानसठ में मौजूद ग्रांट चेक रजिस्टर और टाउन फंड चेक विवरण रजिस्टर की दिनांक 6 जनवरी 2018 से अभी तक कार्यालय नगर पंचायत सांसद द्वारा छोड़े गए संबंधित टेंडर एवं तैयार एस्टीमेंट से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में टीम गठित कर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में जांच कराई जाए, जिसमें बड़े घोटाले सामने आने की प्रबल संभावना है।