श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत-एक की मौत-कई घायल
अलीगढ़। भागवत कथा के बाद गंगा स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई और तकरीबन 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्राले का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर घायलों को मौके पर इकट्ठा लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
जनपद अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव विसाहुली निवासी अशोक कुमार ने गांव के भीतर ही भागवत कथा का आयोजन कराया था। रविवार की रात को गांव से महिला, पुरुष व बच्चे बस में सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए नरोरा घाट पर गए थे। सोमवार की सवेरे गंगा स्नान से लौटते समय बस चालक ने मथुरा रोड पर गाड़ी को अभी गांव विसाहुली के लिए मोड़ा ही था कि इसी दौरान मथुरा की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्राले ने बस में पीछे की साइड में जोरदार टक्कर मार दी। ट्राले की जोरदार टक्कर के बाद गांव की तरफ मुड़ रही बस सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। दो वाहनों के आपस में टकराने की घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो वहां से दौडे लोगों ने सडक पर पहुंचते ही घटना के विरोध में जाम लगा दिया। ग्रामीणों द्वारा रास्ता अवरूद्ध कर देने से सड़क पर जाम लग गया। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस दुर्घटना में बस का परिचालक मौत का शिकार हो गया। जिला अस्पताल ले जाए गए परिचालक को डाक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया उधर ट्राले का चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।