श्रीराम कॉलेज में नवरात्रि के उपलक्ष में हुआ भव्य डांडिया कार्यक्रम

श्रीराम कॉलेज में नवरात्रि के उपलक्ष में हुआ भव्य डांडिया कार्यक्रम
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज् के प्रांगण मे गृह विज्ञान विभाग द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य मे दुर्गा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमति अनु अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे एस0डी0 इण्टर कॉलेज प्राचार्या डॉ0 सविता सिँह, समाजसेवी अनुराधा वर्मा, शशि शर्मा, फिल्म कलाकार दिव्याक्षी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा रमानागर, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा तथा श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महाविद्यालय प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, डीन होम साइंस डा0श्वेता सिंह, विभागाध्यक्षा बेसिक साइंस विभाग डा0 पूजा तोमर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं दुर्गा आरती की प्रस्तुति से किया गया। इस कार्यक्रम मे छात्राओं के द्वारा देवी के नौ अदभुत स्वरूपो को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एवं श्री राम कॉलेज के विभिन्न विभागो की छात्राओं ने भी बढ चढ कर नवदुर्गा उत्सव में हिस्सा लिया। जिसका उद्देष्य छात्राओं मे देश की संस्कृति एवं सांस्कृतिक भावनाओं को जागृत करना रहा।

कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक गीतो पर सुन्दर नृत्य करके अतिथियों का मन मोह लिया। चोगाडा चोगाडा तारा, बूम पडी, ढोलीडा ढोलीडा, नगाडा संग ढोल बाजेे गीत पर सामूहिक नृत्य सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने नवरात्रि के पावन उत्सव पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति साक्षात माता दुर्गा का ही स्वरूप है ऐसे कार्यक्रम जहां भक्तिमय वातावरण का निर्माण करते है वही लोगो को धार्मिक आस्था एवं संस्कृति से भी जोडते है। और अनेकता मे एकता का भी संदेश देते है।

इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग विज्ञान की डीन डॉ0 श्वेता राठी ने कहा कि ग्रंथो मे भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है। वहां देवता भी निवास करते है। और उन्होने साथ ही छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं असंम्भव को संभव बना सकती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे गृह विज्ञान विभाग विज्ञान की डीन डॉ0 श्वेता राठी्, रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी और पायल पुंडीर, काजल मावी, आयशा गौर, आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top