गठबंधन प्रत्याशी की इंस्पेक्टर से नोकझोंक-हुआ मुकदमा दर्ज

गठबंधन प्रत्याशी की इंस्पेक्टर से नोकझोंक-हुआ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 19 विधानसभा सीटों पर सवेरे के समय शुरू हुआ मतदान का काम निरंतर जारी है। घना कोहरा होने के कारण जहां सवेरे के समय मतदान की गति धीमी रही वहीं धूप निकलने के बाद वोट डालने के काम में तेजी आ गई है। शामली में गठबंधन प्रत्याशी की बूथ निरीक्षण के दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। शामली के कांधला में मतदाताओं को धमकाने के आरोप में रालोद नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 19 विधानसभा सीटों पर सवेरे के समय शुरू हुआ वोट डालने का काम निरंतर जारी है। शामली में गठबंधन प्रत्याशी की इंस्पेक्टर के साथ नोकझोंक होने की जानकारी मिल रही है। कांधला में मतदाताओं को डराने धमकाने की सूचना पर प्रशासन की ओर से वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। शामली के कांधला में डूंडूखेड़ा गांव में गरीब मतदाताओं को डराने धमकाने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। शामली के गढ़ी पुख़्ता थाने पर गांव भैंसवाल निवासी जिला पंचायत सदस्य एवं रालोद नेता उमेश कुमार के खिलाफ मतदाता को धमकाने एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव भैंसवाल निवासी मोनू की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बुधवार की शाम को अपनी पत्नी पूजा के साथ घर पर मौजूद था, उसी समय जिला पंचायत सदस्य उमेश पंवार उसके घर पहुंचा और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यदि रालोद को वोट नहीं दिया तो उसका अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने मोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर शामली से गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी की इंस्पेक्टर के साथ नोकझोंक हो गई। उस समय वह बूथ का निरीक्षण करने के लिए आए थे। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस बात को लेकर प्रश्न चौधरी की इंस्पेक्टर के साथ कहासुनी हो गयी। हालांकि पुलिस के होते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही।

Next Story
epmty
epmty
Top