सीओ ने रोका पूर्व विधायक का काफिला-आचार संहिता उल्लंघन पर लगाई फटकार
बुलंदशहर। आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग की ओर से उल्लंघन करने वाले नेताओं के ऊपर नकेल कसनी शुरू कर दी गई है। दबंग महिला सीओ वंदना सिंह ने डिबाई विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर सपा के बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके काफिले में शामिल वाहनों पर लगे समाजवादी पार्टी के झंडे एवं बैनर उतरवा दिए।
डिबाई विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक गुड्डू पंडित अपने वाहनों के काफिले के साथ लोगों से जनसंपर्क करने के लिए निकले थे। इसी दौरान दबंग महिला सीओ वंदना सिंह को इस मामले की जानकारी मिल गई और वह तुरंत ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। सीओ ने पूर्व विधायक के काफिले को रुकवा लिया और कार्यवाही करते हुए वाहनों के काफिले के साथ चल रहे सपा के संभावित उम्मीदवार गुड्डू पंडित के काफिले में शामिल वाहनों से समाजवादी पार्टी के झंडे एवं बैनर उतरवा दिये। इस दौरान डीएसपी ने काफिले में शामिल वाहनों की सघन तलाशी भी कराई और कड़े शब्दों में पूर्व विधायक को चेतावनी देकर आगे जाने दिया। डीएसपी ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने कल भी अपने काफिले के साथ डिबाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया था। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के लिये वाहनों की अनुमति नहीं ली गई थी और वाहनों के ऊपर बैनर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था।