महाराजगंज में सीएम योगी की जनसभा - किसानों की आमदनी को दोगुना किया गया
महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए अलग-अलग योजना बनाई गई हैं और उनकी आमदनी को भी दुगना किया गया है।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का निकाय चुनाव को लेकर धुआंधार प्रचार जारी है। निकाय चुनाव के प्रचार के चलते ही वह आज उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि करोना काल में सभी को फ्री राशन, इलाज और टीका दिया गया था और आज प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। किसान भाइयों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है, साथ ही उनके लिए अलग-अलग योजनाएं बनाईं गई है और उनकी आमदनी को दोगुना किया गया। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहां कि आज किसानों को सम्मान निधि मिल रही है और योजनाओं का लाभ भी सभी को मिल रहा है।