सीएम योगी की सरकार ने सपने किये साकार- MLA शुचिस्मिता

सीएम योगी की सरकार ने सपने किये साकार- MLA शुचिस्मिता

मिर्जापुर। जनपद के मछवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के अवसर पर दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार जनकल्याण के अपने दृढ़ संकल्प के साथ युवाओं के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। आज विधायक शुचिस्मिता मौर्या क्षेत्र में काफी सक्रिय रहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये, तो मृदा दिवस के अवसर पर किसानों को खेतों के स्वास्थ्य के सुधार के लिए प्रेरित किया गया तो वह मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान लोगों को वोट बनाने के लिए जागरुकत करती भी नजर आईं, उन्होंने कार्यालय पर रहकर लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण भी कराया। पूरा दिन वह जनकल्याण और जनहितों को लेकर जनता के बीच ही रही।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत लखनऊ में दूसरे चरण के चयनित 36590 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान सभी जनपदों में वर्चुअल प्रोग्राम आयोजित किये गये। इसी सिलसिले में मिर्जापुर जनपद में मेरिट के आधार पर चयनित हुए 513 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इसके लिए राजकीय इण्टर काॅलेज में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सवेरे एनआईसी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल प्रोग्राम के तहत पांच शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही उनका सम्बोधन सुना गया। इसके उपरांत विधायक शुचिस्मिता मौर्या समारोह में शामिल हुईं। यहां अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज नौकरी अवसर के रूप में आयोजित ये समारोह आप सभी के जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बेसिक शिक्षा परिषद् में आज गुणवान शिक्षकों के रूप में आप मिले हैं, इससे शिक्षा का स्तर और अधिक गुणवत्तापूर्ण होगा। गुरूओं के आचरण का जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। शिक्षक एक आइडियल होता है। आज प्रदेश में जो नियुक्तियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है, उससे विद्यालयों को और सुदृढ़ता मिलेगी। आज यूपी में शिक्षा के लिए स्तर सुधरा है और तस्वीर को बदलने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। पूर्व में भी हमने इन विद्यालयों को देखा है, कभी इनमें कक्षा कक्ष नहीं थे, तो कभी शिक्षक नहीं दिखते और कभी बच्चे ही नहीं दिखते थे। योगी जी की सरकार इन विद्यालयों को सुदृढ़ बनाने के लिए संवेदनशील है। आज सरकार ने बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहने के लिए बेहतर व्यवस्था की है। स्कूल चलो अभियान को नये संकल्प और दृढ़ता से लागू कराया है। हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए सरकार ने मिशन प्रेरणा चलाया। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने के साथ ही कायाकल्प अभियान से स्कूलों की बिल्डिंग को बदला है। बेसिक शिक्षा परिषद् के इन स्कूलों में आज सरकार के दृढ़ संकलप से ही क्वालिटी एजुकेशन की व्यवस्था पर काम हम कर पाये हैं। बच्चों के आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी सरकार ने काम किया है। स्कूलों में बच्चों को ड्रेस, स्वेटर और मौजे एवं जूते वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी ढंग से लागू कराया गया है। ये बच्चे ही कल का भारत है, आज इस नियुक्ति पत्र के साथ कल के भविष्य को संवारने और नवभारत निर्माण के लिए एक बड़ा दायित्व आप सभी शिक्षकों को मिला है। नौकरी के ये अवसर मिलने से हमारी सरकार ने साबित किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बनेगा।जीआईसी के प्रांगण में सहायक अध्यापक भर्ती के द्वितीय चरण के अवसर पर जनपद मीरजापुर में 513 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें महिला अभ्यर्थी 181 और पुरुष अभ्यर्थी 332 समारोह के दौरान उपस्थित रहे। इस अवसर पर मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या के साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानवे विधायक राहुल कोल, सांसद राज्यसभा, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

किसानों के बीच मनाया मृदा दिवस, खेत की सेहत सुधारने पर जोर

मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट से विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने शनिवार 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों से अपने खेतों की सेहत का ध्यान अपने शरीर के स्वास्थ्य की भांति ही रखने का आह्नान करते हुए सरकार की योजनाओं के प्रति उनको जागरुक किया। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा मीरजापुर में आयोजित हुए विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी 2020 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में विधायक शुचिस्मिता मौया ने किया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. श्रीराम सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, इफको से डॉ. जेपी तिवारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी डॉक्टर एसएन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्ञान सिंह, शैलेश दुबे, योगेंद्र एवं भारी संख्या में क्षेत्र के किसान एवं माताएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञानियों एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा खेती के उन्नत तरीकों, जैविक खेती, औषधि खेती, पर्यावरण एवं मृदा स्वास्थ्य आदि विषयों के बारे में नवीनतम व्यवस्था और योजनाओं की जानकारी दी गई।

मतदाताओं से किया संपर्क, कार्यालय पर सुनी समस्याएं

विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने शनिवार को मतदाना संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मनाये गये विशेष बूथ दिवस के अवसर पर क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क करते हुए उनको वोट बनवाने और मतदाता सूची में अपने नाम पते का शुद्धिकरण कराने के लिए प्रेरित किया। मतदाता संपर्क अभियान के शुभ अवसर पर विकास खंड सदर के बरकछा के बूथ संख्या 355 एवं 356 पर मतदाताओं से संपर्क करते हुए उनको मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी। विधायक शुचिस्मिता मौर्या युवा के बूथ पर ही फार्म 6 भरवाते हुए उनको मतदाता बनने के लिए जागरुक किया। इस दौरान विधायक शुचिस्मिता मौर्या के साथ धर्मेंद्र अग्रहरी मंडल मंत्री, सेक्टर संयोजक शंभू नाथ मौर्य, बूथ अध्यक्ष पंकज मौर्या, मोहम्मद हलीम, राजनाथ उपाध्याय, अशोक कुमार गुप्ता, शिवम उपाध्याय, कैलाश नाथ अग्रहरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही विधायक शुचिस्मिता मौर्या अपने कार्यालय पर प्रतिदिन की भांति जनता के बीच नजर आई और इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निस्तारण कराने की अपनी दिनचर्या को तमाम व्यवस्तता के बावजूद भी कायम रखा।



Next Story
epmty
epmty
Top