CM योगी का हुक्म- जिसके पास नहीं राशन कार्ड उसे मिलेगी यह सुविधा
लखनऊ। कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मीटिंग कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि निराश्रित लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं है तो उन्हें 2 वक्त का पैकेट खाना मुहैया कराया जाये।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठकर करकहा कि प्रदेश सरकार 15 करोड लोगों को निःशुल्क राशन दे रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिस किसी के पास राशन कार्ड नहीं है उसे दोनों वक्त को खाना पैकेट मुहैया कराया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों के मुताबिक सामुदायिक भोजनालयों को फिर से स्टार्ट किया जाये। बुजुर्गों व बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये स्पेशल ध्यान दिया जाये। अगर कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ जाता है तो उसके इलाज के प्रक्रिया की सतत मॉनिटरिंग हो और उन्हें तुंरत दवाई किट मुहैया कराई जाये। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां डोर टू डोर जकर बिना टीकाकरण वाले लोगों की लिस्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये, जिससे कि वह उन्हें वैक्सीनेशन के लिये मोटीवेट करें। उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, तुरंत इलाज एवं जल्द टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल करीब 26 हजार केस एक्टिव, 25 हजार से अधिक लोग होम आइसोलेशन में स्थास्थ्य फायदा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कम ही लोगों को चिकित्सालय में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। अगर किसी व्यक्ति को इसके लक्षण लगते हैं तो वह होम आईसोलेशन में रहकर चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना उपचार कर सकता है।