CM योगी ने दी सौगात- बोले अब बेखौफ होकर घूम रही है महिलाएं और बेटियां
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में पहुंचकर जिला संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण कर हापुड़ की पब्लिक को तोहफा देने का काम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ मे विभिन्न विकास योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम के अनुसार जनपद मेरठ से हेलीकॉप्टर उड़ा और जनपद हापुड में लैंड हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड की जमीं पर उतरे और उसके बाद वह जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 810 करोड़ की 274 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पब्लिक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब बेटियां स्कूल व महिलाएं बाजार बेखौफ जा सकती है क्योंकि हमारी सरकार ने गुंडों और माफियाओं को सफाया कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हापुड में विकास कार्यों से हापुड में चार चांद लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हापुड में कचहरी का निर्माण भी बहुत ही शानदार होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हापुड़ के पापड़ आज देश की पहचान बन चुके हैं।