यूपी में निवेश बढ़ाने को मुम्बई जायेंगे सीएम, बड़े उद्योगपतियों-व्यवसायियों से करेंगे बात
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये उद्योगपतियों को आमंत्रण देने हेतु बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई जायेंगे और वहां बडे उद्योगपतियों-व्यवसायियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान निवेश के लिये बैंकर्स, उद्योगपतियों व निवेशियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी।
उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर लाने को प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कर प्रदेश में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के बाद सूबे में निवेश कराने को निरंतर भागदौड़ कर रहे है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी जा रहे है। जहां वे उद्यमियों, बैंकर्स व निवेशकों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रण देंगे। मुख्यमंत्री अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी परियोजना को आगे बढ़ाते हुए खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार, विख्यात फिल्म निदेशक व निर्माता बोनी कपूर, मनमोहन शेट्टी और विख्यात शोमेन सुभाष घई से बातचीत कर परियोजना पर चर्चा करेंगे। फिल्म वालों से निवेश, प्रस्तावित फिल्म और फाईनेंस सिटी पर चर्चा होगी। इस दौरान गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिये बैंकों से कर्ज की बातचीत भी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद्भार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ अब तक 2 लाख करोड़ रूपये का निवेश सूबे में करा चुके है। 48 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश वाली 156 परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में चालू हो गई है। प्रदेश में रिलायंस जिओं, वल्र्ड ट्रेड सेंटर, पतंजलि, विवो मोबाईल, ओपो मोबाईल, सेमसंग, अड़ानी और सनवोड़ा इलेक्ट्रोनिक जैसी कम्पनियां आ चुकी है। जिनमें अनेक लोगों को रोजगार मिला है।