CM ने दैनिक कार्य करने वाले लाभार्थियों को DBT के माध्यम से धनराशि कराई उपलब्ध

CM ने दैनिक कार्य करने वाले लाभार्थियों को DBT के माध्यम से धनराशि कराई उपलब्ध

लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक कार्य करने वाले लाभार्थीयों को DBT के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराते हुए कहा मैं इस अवसर पर नगर विकास मंत्री गोपाल जी टंडन, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार , इस कमिटी के अध्यक्ष प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास और पंचायती राज व प्रदेश के अवस्थापना और विकास के आयुक्त, को हृदय से धन्यवाद देता हूं ।

हम सब कोरोना महामारी को हराने में तभी कामयाब होंगे, जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए सभी निर्देशों का सभी लोग मिलकर अक्षरशः पालन करेंगे ।बहुत आवश्यक हो तभी हम घर के बाहर निकलें अन्यथा घर में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, स्वच्छता के बारे में दी गई व्यवस्था का अनुपालन करें, घर के बाहर निकलें तो मास्क, गमछा या तौलिया लपेटकर ही बाहर निकलें ।इन सबका पालन करेंगे तो कोरोना हम सबसे दूर रहेगा और हम लोग अपने समाज और देश को कोरोना महामारी से बचाने में सफल होंगे।



मैं आज के इस प्रयास के लिए नगर विकास विभाग को हृदय से धन्यवाद देता हूं और जो 4 लाख 81 हजार से अधिक लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं, इन सभी को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं ।मै उम्मीद करता हूं कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक के उत्तम स्वास्थ्य के लिए लाॅकडाउन की जो कार्रवाई की गई है, हम सब इसका पालन करेंगे। आप सबके प्रति मेरी शुभकामनाएं।


Next Story
epmty
epmty
Top