सीएम को लगा तगडा झटका- पशु तस्करी मामले में यह बड़ा नेता गिरफ़्तार

सीएम को लगा तगडा झटका- पशु तस्करी मामले में यह बड़ा नेता गिरफ़्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोर का झटका धीरे से दिया है। आज सवेरे सीबीआई की टीम द्वारा टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुई 500000000 रूपये की राशि के चलते ममता बनर्जी पहले से ही बैकफुट पर है।

बृहस्पतिवार को पशु तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करने के लिए सीबीआई की टीम आज सवेरे तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल के आवास पर पहुंची। सीबीआई अधिकारी राजेश मिश्रा की अगुवाई में तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम के सदस्योेेेें ने टीएमसी नेता के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान किसी संभावित विरोध को टालने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती अनुव्रत मंडल के घर के बाहर की गई थी। टीएमसी नेता के घर पहुंचे 3 अफसरों ने पहले तो अनुव्रत मंडल से कुछ देर तक पूछताछ की और फिर नेता को गिरफ्तार कर लिया।

अनुव्रत मंडल के घर पर सीबीआई की ओर से छापेमारी किए जाने और उनके घर के सामने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग टीएमसी नेता के घर की तरफ उमड़ पड़े।

जानकारी मिल रही है कि सीबीआई के अधिकारी बैंक कर्मचारियों से भी गौ तस्करी के मामले की जांच में पूछताछ करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top