आठवीं कक्षा के छात्र ने दी सीएम योगी को गोली मारने की धमकी

आठवीं कक्षा के छात्र ने दी सीएम योगी को गोली मारने की धमकी

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में दोबारा से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठवीं कक्षा तक के छात्र के निशाने पर आ गए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकी भरी पोस्ट के वायरल होने के बाद हडबडाई पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आठवीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह माफी मांग कर पुलिस से बच्चे का पीछा छुड़वाया। पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग कराने का सुझाव उसके माता-पिता को दिया है।

दरअसल बिजनौर शहर के मोहल्ला बुखारा के निवासी एक नाबालिग किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कक्षा आठ के छात्र की ओर से कही गई है। पोस्ट वायरल होने के बाद जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत पोस्ट करने वाले युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि युवक शहर के मोहल्ला बुखारा का रहने वाला एक नाबालिक है, जो कि आठवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस द्वारा फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया और रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

शहर कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से मामले को लेकर पुलिस से माफी मांगी गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराने की सलाह देते हुए उसे छोड़ दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top