भाजपाइयों व सपाइयों में भिड़ंत- हुआ घमासान, 10 जख्मी 4 अरेस्ट
गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई भिड़ंत में दोनों दलों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में दोनों ही तरफ से तकरीबन दर्जन भर लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में भागदौड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच आपसी टकराव के मामले सामने आने लगे हैं। जनपद गोंडा की करनैलगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दो दलों के कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत में दोनों ही ओर से तकरीबन 10 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दो दलों के समर्थकों की आपसी भिड़ंत से मौके पर भगदड़ का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने इस सिलसिले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग दौड़कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने कोतवाल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी ने थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।