CJM का कोरोना संक्रमण से निधन-न्यायिक अधिकारियों में शोक की लहर
एटा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपाते हुए हमारे बीच से आम और खास लोगों को उठाकर सहज में ही ले जा रही है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सीजेएम का दुखद निधन हो गया है। उनकी मौत के बाद न्यायिक अधिकारियों वह कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
शनिवार को सीजेएम अमित कुमार का दुखद निधन हो गया है। पिछले दिनों कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने पर सीजेएम ने अपनी जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद सीजेएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। बीते दिनों हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां शनिवार की सवेरे सीजेएम अमित कुमार ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी मिलते ही न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। मूल रूप से मेरठ निवासी सीजेएम अमित कुमार अभी कुछ दिनों पहले ही हापुड़ जनपद से स्थानांतरित होकर एटा आए थे। वह एक बहुत ही मिलनसार और उदारशील व्यक्ति थे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपाते हुए लोगों को मौत के आगोश में ले रही है। अब तक अनेक लोगों की जान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो चुकी है। कोरोना का कहर लगातार लोगों पर टूट रहा है। जिसके चलते उन्हें संपूर्ण और आंशिक लॉकडाउन के अलावा कर्फ्यू जैसे पाबंदियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।