भैंस के गोबर में ले ली बालक की जान- दम घुटने से हो गई मौत

भैंस के गोबर में ले ली बालक की जान- दम घुटने से हो गई मौत
  • whatsapp
  • Telegram

महोबा। मासूम के ऊपर नजदीक में बंधी भैंस ने गोबर कर दिया। जब तक गोबर के नीचे दबे बच्चे को निकालकर उसे नहलाया जाता, उससे पहले ही गोबर के नीचे दबे बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई है। मासूम की मौत से अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

महोबा जनपद में सतारी गांव के रहने वाले पशुपालक मुकेश यादव की पत्नी बीते दिन जब पशुओं को चारे के रूप में भूसा डाल रही थी तो उसी समय उसका 6 माह का मासूम बेटा आयुष रोने लगा। जिसके चलते मां ने अपने बच्चे को झूले में लिटा दिया और उसे पशुओं के पास ही सरका लिया।

इस दौरान वह अपने काम में व्यस्त हो गई। इसी बीच बाडे में बंधी आधा दर्जन भैंसों में से एक भैंस ने झूले के अंदर लेटे मासूम के मुंह पर गोबर कर दिया। गोबर के नीचे दबने से बालक की हालत बिगड़ गई।

गोबर गिरने के तकरीबन आधा घंटे बाद जब मां का ध्यान मासूम की तरफ गया तो वह अचेत अवस्था में पहुंच चुका था। गंभीर हालत के चलते परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।

परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही बालक को घर ले गए। बालक की असमय अचानक हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

मृतक बालक के चाचा वीरेंद्र का कहना है कि अक्सर पशुओं के बाड़े के पास बालक खेलते रहते हैं लेकिन ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ है।

माना जा रहा है कि नाक मुंह और शरीर के गोबर से ढक जाने की वजह से मासूम की दम घुटने से दुखद मौत हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top