बच्चों की ठंड को लेकर टेंशन खत्म- स्कूल फिर से कर दिए बंद -बढी छुट्टियां

बच्चों की ठंड को लेकर टेंशन खत्म- स्कूल फिर से कर दिए बंद -बढी छुट्टियां
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर में आज हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भक्ति और धूम अभी ठीक से उतर भी नहीं पाई है कि हवा में सवाल तैरने लगा है कि ठंड की वजह से डाली गई छुट्टियों का क्या होगा। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की टेंशन को खत्म करते हुए छुट्टियों की अवधि में इजाफा कर दिया है।

सोमवार को जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने जनपद में अभी तक पड रही शीत लहरी ठंड और कोहरे की वजह से स्कूलों की छुट्टियों में इजाफा कर दिया है।

जिलाधिकारी ने गलन भरी सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए 23 एवं 24 जनवरी की स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं क्लास तक की कक्षाएं संचालित नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए समस्त सरकारी, गैर सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में यथा संभव ऑनलाइन कक्षाओं के संचालक को प्राथमिकता देने को कहा है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित की जा रही है, उनका समय प्रातः 10:30 से लेकर अपराह्न 3 बजकर 30 मिनट तक ही रखा जाएगा।

कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षाओं में छात्र छात्राओं के लिए ठंड से बचाव के पर्याप्त प्रबंध करने होंगे और विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता खत्म करनी होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top