ट्रेन के नीचे गिरा बालक- जान पर खेल गई RPF कांस्टेबल

सिकंदराबाद। एक महिला रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों के साथ ट्रेन में चढ़ रही थी। इसी दौरान उसका बच्चा ट्रेन के नीचे गिर गया। बच्चे को गिरा देख मां की चीख निकल गई। इसी दौरान आरपीएफ की महिला कांस्टेबिल चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंची और मशक्कत करके बच्चे को सकुशल ट्रेन के नीचे से निकाल लिया। यदि वह समय पर न पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के सिंकदराबाद में बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन में चढ़ रहे थे। इसी दौरान एक महिला भी अपने परिजनों के साथ ट्रेन में चढ़ रही थी। बच्चे को ट्रेन में बैठाते वक्त महिला के हाथ से बच्चा छूट गया और सीधा ट्रेन के नीच गिर गया। बच्चे को नीचा गिरा देख अनहोनी की आशंका से महिला की चीख निकल गई। वह रो-रोकर बच्चे की मदद करने की गुहार लगाने लगी। आसपास मौजूद अन्य यात्री भी मौके पर पहुंच गये। चीख-पुकार सुनकर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की महिला कांस्टेबल यू. सीमा मौके पर पहुंची और अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चे को ट्रेन के नीचे से निकालने के लिए मशक्कत करनी शुरू कर दी। अपनी कोशिशों में सीमा कामयाब भी हुई और बच्चे को सकुशल ट्रेन के नीचे से निकाल लिया। बच्चे को सकुशल देख उसकी मां की जान में जान आ गई और उसने बेटे को सीने से लगा लिया। महिला कांस्टेबल द्वारा दिखाई गई बहादुरी की सभी ने भरपूर प्रशंसा की।