लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मृत्यु

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में बुधवार सुबह शुजातपुर रेलवे स्टेशन के निकट लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक बालक की मृत्यु हो गई।
राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार घटइयापर मजरा बम्हरौली गांव निवासी लालजी पटेल का दस वर्षीय पुत्र शिवा आज सुबह घर से खेत की ओर जा रहा था। शिवा शुजातपुर रेलवे स्टेशन के निकट अपने खेत में जाने के लिए लाइन पार कर रहा था। उसी समय वह प्रयागराज की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता
Next Story
epmty
epmty