मेधावी छात्र के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दरयादिली
लखनऊ ।ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोध छात्र के इलाज के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियम शिथिल कर दस लाख रूपये की मदद दी है और चिकित्सकों से छात्र के बेहतर इलाज की अपील की है।
दरअसल, आईआईटी रूड़की में मशीन लर्निंग एंड आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस विषय पर शोध कर रहे 27 साल के आशीष दीक्षित ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं जिनका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है। पिता अशोक दीक्षित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगायी थी कि इकलौते पुत्र के इलाज में दस लाख रूपये खर्च हो चुके हैं लेकिन दिमाग में रक्त के थक्के जमा होने और संक्रमण के कारण इलाज अभी और लंबा चलेगा। चिकित्सकों ने 12 लाख रूपये का इंतजाम करने को कहा है।
वनकर्मी अशोक दीक्षित का पत्र मिलते ही योगी आदित्यनाथ ने मेधावी के इलाज के दस लाख रूपये की मदद की और परिवार से खुद संपर्क कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने पीजीआई को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद के आदेश दिये।
उधर, आईआईटी रूडकी के छात्रों ने आशीष के इलाज के लिये सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है और अब तक दो लाख से ज्यादा रूपये जुटा लिये हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिता के सरकारी सेवा में होने और छात्र को स्कालरशिप मिलने के चलते सरकारी मदद मिलने में अड़चन आ रही थी लेकिन प्रतिभाशाली छात्र पर आये संकट के समाधान के लिये मुख्यमंत्री ने नियम शिथिल कर सहायता राशि उपलब्ध करायी है।
वार्ता