मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में 2821 करोड रूपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार हर जनपद में युवाओं के लिए युवा हब बना रही है और हर हब में युवाओं को जोडने का काम चल रहा हैं।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की सकारात्मक सोच का परिणाम जेवर एयरपोर्ट है। जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बडा एयरपोर्ट होगा जिसके जरिये युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था पहले चैलेंज थी लेकिन अब हमने उसे स्मार्ट बना दिया है। इसके अलावा उन्होंने नोएडा को लेकर भी कई बातें कहीं उन्होंने कहा कि जब हम नोएडा, ग्रेटर नोएडा की बात करते है तो देश और दुनिया के सामने एक तस्वीर निकलकर सामने आती है जो वास्तव में हम प्रस्तुत करना चाहते है।






और आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते है कि लोगों के लिए काम करो उनके जीवन को सुलभ बनाओं।

Next Story
epmty
epmty
Top