मिहिर भोज की जाति पर बवाल-बोले छत्रिय BJP नेताओं को नही देंगे घुसने
गाजियाबाद। सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है। सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताये जाने से क्षत्रिय बुरी तरह से बिफर गये है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताते हुए उनकी प्रतिमा हो अनावरण किया तो क्षत्रिय आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करते हुए उसके नेताओं को अपने गांवों के भीतर नही घुसने देंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में जाट वोट बैंक की काट में भाजपा गुर्जरों को साधने की जुगत में लगी हुई है। इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में सम्राट मिहिर भोेज की प्रतिमा हो अनावरण करने के लिये नोएडा आ रहे है। अब सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर बवाल खडा हो गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री सम्राट मिहिर भोज की जाति बदलकर यानी उन्हें गुर्जर बताते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हैं तो वह चुनाव में इसका विरोध करेंगे। इसके साथ ही भाजपा नेताओं को अपने गांव के भीतर भी घुसने नहीं देंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का अनावरण कार्यक्रम दादरी स्थित मिहिर भोज कन्या डिग्री कॉलेज में निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री के अनावरण कार्यक्रम से पहले क्षत्रिय समाज इस कार्यक्रम के विरोध में सामने आ गया है। दादरी के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिहिर भोज के होर्डिंग्स भी फाड़ दिए थे। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ आदि जनपदों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के विरोध में क्षत्रिय समाज की ओर से गांव-गांव पंचायतें की जा रही है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने तय किया है कि अगर मुख्यमंत्री सम्राट मिहिर भोज की जाति बदलकर यानी उन्हें गुर्जर बताते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हैं तो वह चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे। इसके साथ ही वह अपने गांव में भाजपा नेताओं को घुसने नहीं देंग। दरअसल प्रतिमा के अनावरण से पहले भाजपा नेताओं की ओर से किए जा रहे प्रचार प्रसार के तहत सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताते हुए संबोधित किया जा रहा है। पोस्टर, बैनर और होर्डिंग आदि भी गुर्जर सम्राट के नाम से ही लगवाए गए है।ं प्रतिमा अनावरण के शिलापट पर भी यही लिखा हुआ है। इसी को लेकर क्षत्रिय लोग आंदोलनरत हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा ,दादरी और सिकंदराबाद इलाके में पीछे बीते 3 दिनों के भीतर एक दर्जन से भी अधिक छोटी बड़ी पंचायत क्षत्रिय समाज की हो चुकी है। जिसमें सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताए जाने पर आपत्ति जताई गई है।