टैंकर के आधे हिस्से में केमिकल आधे में मिली 35 लाख की शराब
आगरा। आमतौर पर देखा गया है कि हिंदी फिल्मों में गलत काम पर प्रहार करते हुए अच्छाई की जीत दिखाई जाती है। लेकिन इन फिल्मों से अच्छी बात ग्रहण करने के स्थान पर लोग बुरी बात को पल्ले में गांठ बांधकर उसके ऊपर अमल करने के लिए निकल पड़ते हैं। इसी तरह शायद पुष्पा फिल्म से आईडिया लेकर तस्करों ने शराब को छुपाने का नया तरीका निकाला और आधे हिस्से में केमिकल तथा बाकी बचे हिस्से में तकरीबन 35 लाख रुपए की कीमत का शराब का जखीरा लेकर चल दिए। लेकिन पुलिस की आंख से तस्करों की यह कारगुजारी नहीं बच सकी। जिसके चलते पुलिस ने शराब के जखीरे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल रविवार को आगरा के थाना हरी पर्वत इंस्पेक्टर अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर को रोककर पुलिस द्वारा उसकी छानबीन की गई। लेकिन कहीं भी कुछ ऐसा वैसा नहीं मिला, जिससे पुलिस को मुखबिर की सूचना असत्य साबित होती कोई लगी। परंतु चैकिंग कर रहे पुलिस दल में शामिल किसी पुलिसकर्मी ने शायद पुष्पा फिल्म देख रखी थी, जिसके चलते जब टैंकर के चेंबर की तलाशी ली गई तो उसके भीतर रखी शराब की बेटियों की हल्की सी झलक दिखाई दी, जिसे देख जांच पड़ताल कर रही पुलिस की आंखें चमक उठी और उसके बाद भीतर भरे शराब के जखीरे को बाहर निकाल लिया गया। कोतवाली लाकर बरामद हुई शराब की कीमत का जब अनुमान लगाया गया तो उसकी राशि तकरीबन 3500000 रूपये थी पुलिस ने इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब का जखीरा विधानसभा चुनाव में मांग के अनुरूप खपाने के लिये लाया जा रहा था।